बीजेपी के विरोध की वजह :राजपूत समाज

बीजेपी के विरोध की वजह :

मध्य प्रदेश के पिछली सरकार में मंत्री रहे बिसाहू लाल साहू ने कहा था की राजपूत समाज की महिलाओं को पकड़ के घर से बाहर लाया जाए तभी समाज में समानता आएगी।

विरोध के बाद भी फिर से राज्य के चुनाव में बिसाहू लाल को बीजेपी ने टिकट दे दिया।

राजनीति में लोग कई तरह की बाते बोलते हैं लेकिन कोई इस स्तर पर गिरेगा और उसे तमाम विरोध के बाद भी हिंदूवादी ,राष्ट्रवादी पार्टी दुबारा टिकट देगी तो इसे क्या कहा जाना चाहिए?

अभी हम खुद की स्थिति जानते हैं लेकिन ये सारी बाते हमारे मनोमस्तिष्क पर सदैव अंकित रहेगी ।

Comments